आयुष पद्धति के प्रचार प्रसार एवं आमजनमानस में जागरूकता लाने के लिए आयुष मंत्री की मंशानुसार एवं प्रमुख सचिव तथा आयुक्त संचालनालय आयुष मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार एवं कलेक्टर  सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में जिले में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसीक्रम में जिला आयुष अधिकारी टीकमगढ़/निवाड़ी डॉ. राजेंद्र कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में शासकीय आयुष औषधालय एचडब्ल्यूसी कुंडेश्वर द्वारा ग्राम मिनोरा में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वात रोग, शिरोरोग, उदर रोग, श्वेतप्रदार, स्त्री रोग, ज्वर, चर्म रोग, कास रोग आदि के 41 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां प्रदाय की गई। शिविर में मधुमेह और उच्च रक्त चाप की जांच की गई। साथ ही एचडब्ल्यूसी एवं आयुष पद्धति के प्रति मध्य प्रदेश शासन की मंशानुसार जागरूकता अधिक से अधिक जनमानस तक पहुंचे इसके लिए आयुष विभाग की देवारण्य योजना की जानकारी, वैद्य आपके द्वार योजना की जानकारी, आयुष क्योर ऐप से कैसे घर बैठे आयुष पद्धति का लाभ लिया जा सकता है के बारे में जानकारी प्रदाय की गई। इसके साथ ही ग्रीष्म ऋतु में किस प्रकार का आहार बिहार करना चाहिए, योग प्राणायाम के बारे में जानकारी दी गई, जिससे ग्रीष्म ऋतु में कुछ आसान और क्रियाओं द्वारा शरीर को शीतल रख सकते हैं। साथ ही दिनचर्या, ऋतुचर्या के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में डॉ. दिव्या शुक्ला (सीएचओ), महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती मंजू रावत, दवासाज जगदीश अहिरवार, योग सहायक रितेंद्र कुमार मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग रहा।